Posts

Showing posts from November, 2024

दीख गई परिवार की एकता

  जा रहे एक सैर पर परिवार जन, आए घर पर कहा, ‘रखोगे ध्यान धेनु का अनुज तुम?’ कहा अनुज ने कृषि-कार्य का कुछ ध्यान धरते, ‘है बहुत मन किन्तु नहीं जीवन-क्षण! काम है मुझे बहुत, भरपूर, रख लीजिये एक मज़दूर!’ पर-घटित को आत्मानुभूत करते, दृष्टा ने देखा दो भाइयों का छद्म-प्रेम! मुझसे उनका सम्मान चाहने वाले, अनुज द्वारा किया गया सम्यक-मान! याद आई एक लोक-कथाः लक्ष्मण के सर्वस्व निछावर करने की — अग्रज को न हो कठिनाई, नहीं किया अभ्यास-कार्य व स्थगित की पढ़ाई। कहा गृहलक्ष्मी ने, ‘ज्येष्ठ हो गए वृद्घ, हुई यदि अस्वस्थता, मैं न रख पाऊँगी ख्याल, न कर पाऊँगी खातिर!’ दृष्टा के श्रवणों में गूँज उठे उलहाने, जब एक बार ज्येष्ठ ने मुझसे किया अनुरोध — कीचड़-से समलम् जल में स्नान करने का! मना करने पर मैंने सुने, गृहलक्ष्मी के ताने, उसने कहा, ‘पुत्र तूने दिया हृदय-आघात, न मानी तात की यह बात!’ आज दीख गया लक्ष्मी के मन का, ज्येष्ठ के प्रति आदर! आया समझ, परिजनो में है, श्वान-समाज सरीखी एकता!